Type Here to Get Search Results !

लखनऊ में देखना है वर्ल्डकप का मैच,तो जान ले यह नियम

 जॉइंट सीपी एलो उपेंद्र कुमार अग्रवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस



वर्ड कप का पहला मैच 12 तारीख को होगा

आईपीएल के दौरान दो मैप हमने बनाये थे

उनका इस्तेमाल किया जाएगा

मैं चाहूंगा कि मैच देखने जाने के दौरान मैप जरूर देखें

स्टेडियम के 5 गेट है वहां पार्किंग लिमटेड है

स्टेडियम के अंदर बिना वाहन के पास वाहन नही जायेगे

वाहन प्रवेश के 3 द्वार है 1 नम्बर 3 नम्बर 4 नम्बर से वाहन से प्रवेश करेंगे

2 नम्बर से वेस्ट स्टैंड और 5 नम्बर से ईस्ट स्टैंड की ओर पब्लिक जाएगी

कलर कोटेड पास होंगे कलर के हिसाब से वाहन जा सकेंगे

ड्यूटी के लिए भी हमने कलर कोटेड पास बनाये है

गेट के बाहर ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों के लिए अलग कलर के पास होंगे

जिससे वह स्टेडियम के अंदर न जा सके

स्टेडियम के पहले भी हमने पार्किंग की व्यवस्था की है

स्टेडियम तक जाने के लिए एक ही मार्ग है

कई जगहों पर एकल दिशा मार्ग बनाये गए है

पुलिस हेडक्वाटर से जी20 तिराहा मार्ग का इस्तेमाल एकल दिशा के रूप में होगा

शहीद पथ पर ट्रैफिक के लिए रेस्टिंक्शन रहेगा

शहीद पथ पर किसी भी वाहन को रुकने नही दिया जाएगा

icc की तरफ से टिकट खरीदने वालों के लिए ये डिटेल पार्किंग डायवर्जन की जानकारी रहेगी

book my show से ही टिकट खरीदे

नकली टिकट न मिले इसलिए इधर उधर से टिकट न खरीदे

मुख्य द्वार पर टिकट चेक होंगे स्टेडियम के अंदर टिकट स्कैन होंगे

स्टेडियम के अंदर सिक्के बैग पानी की बोतल लोहे की रॉड प्रतिबंधित रहेगा

स्टेडियम के अंदर पानी व अन्य चीजें उपलब्ध रहेंगे

vvip के सुरक्षा कर्मी असलहा के साथ नही जा सकेंगे

सुरक्षा कर्मी पार्किंग एरिया में ही रहेंगे

टिकट की हार्ड कॉपी से ही प्रवेश मिलेगा

मैच से 3 घंटे पहले से प्रवेश दिया जाएगा

रात्रि 8 बजकर 30 मिनट के बाद प्रवेश नही दिया जाएगा

स्टेडियम के अंदर जाने के बाद बाहर आने के बाद उसी टिकट से दोबारा प्रवेश नही मिलेगा

सुरक्षा के लिए ats की कमांडो टीम लगाई गई है

होटलों में रुकने की जगह ats की टीम मौजूद रहेगी

सफल आयोजन के लिए एसपी8,एएसपी15,सीओ33,निरीक्षक129,उ०नि०457 एसएसआई26,हेड कॉन्स्टेबल1434,महिला कॉन्स्टेबल325 होमगार्ड77,6 कंपनी पीएसी6 कंपनी लगाई गई है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad