आश्रम पद्धति आवाशीय विद्यालय के छात्रो ने काटा हंगामा
इटावा में सरकार द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल राजकीय आश्रम पद्दति आवासीय विद्यायल में खाना में कमी व कीड़े निकलने को लेकर व पढ़ाई की शिक्षा क्वालिटी को लेकर छात्रों में आक्रोश दिखाई दिया एक दर्जन से अधिक छात्र अपने समस्याओं को लेकर कलैक्ट्रेट पहुंचे, अल्पसंख्यक अधिकारी ने समझा बुझाकर छात्रों को वापस भेजा।
इटावा में सरकार द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल राजकीय आश्रम पद्दति आवासीय विद्यायल में पढ़ने वाले छात्रों ने अपनी समस्या को डीएम के पास पहुंचे जहां पर उन्होंने अपने समस्या को अवगत कराया।
छात्रों का कहना है कि हम लोगो को सही शिक्षा नही मिल रही है हम लोगो टीचर सही नही पढ़ाते है जो सरकार हम लोगो को सुविधाये देती है वो सही तरीके से नही मिल रही है मेने इससे पहले भी शिकायत की थी लेकिन अधिकारियों ने मेरे घर पर ही उल्टा नोटिस भिजवाकर स्कूल से निकालने की धमकी देते है
हम लोगो को खाना भी सही से नही खिलाते है गाली गलौच करते है खाने में कल कीड़ा निकला फिर हम लोगो खराब ही खाना खिलाया गया।
वही इस मामले में जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि मालूम चला कि कुछ छात्र डीएम से मिलने आये है बच्चो की जो समस्या है उनका समाधान कराया जायेगा जो भी दिक्कत है उनको दूर किया जाएगा।