तोड़फोड़ और दलित उत्पीड़न में 27 लोगों पर मुकदमा दर्ज
हर्रैया थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर तिवारी गांव में एक माह पूर्व हुई घर में तोड़फोड़ व दलित उत्पीड़न के केस में हर्रैया पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में हरैया पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 27 लोगों को नामजद किया है। मुकदमे की विवेचना हरैया सीओ शेषमणि उपाध्याय को सौंपी गई है।
त्रिलोकपुर तिवारी गांव निवासी रामआज्ञा ने तहरीर में आरोप लगाया कि गांव के रामबहादुर का लड़का हैप्पी अपने दो दोस्तों के साथ बीते 28 अगस्त की शाम सड़क से जाते समय रास्ते में गांव के सुजल व हैपी से कुछ कहासुनी हो गई। उसके बाद रामबहादुर के घर गांव के रणजीत शुक्ला, शशि प्रभाकर, गौरव, श्रवण शुक्ला, परशुराम, राजेश तिवारी, दिनेश तिवारी व राकेश तिवारी, अमित तिवारी, अनुभव तिवारी, लवकुश तिवारी, शुभम तिवारी, सत्यम तिवारी, शहबान, पंकज व रिंकू तिवारी निवासी लबदहा थाना हरैया ने दस अज्ञात लोगों के साथ गोलबंद होकर लाठी-डंडे लेकर दरवाजे पर चढ़कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए घर में तोड़ फोड़ करने लगे। इस संबंध में हरैया प्रभारी निरीक्षक राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।