Type Here to Get Search Results !

फ्लाईओवर में लापरवाही से घटी बड़ी घटना

 रैपिड रेल रैपिडेक्स का निर्माणाधीन कार्य का सामान 30 फीट ऊपर से गिरा स्लाइडर, कार का पिछला हिस्सा दबा 

बस आधा सेकंड के फासले से बाल बाल बचा कार सवार सिपाही , हॉस्पिटल में भर्ती



मेरठ में रैपिड रेल कॉरिडोर कार्य के दौरान निर्माणाधीन पिलर सामग्री 30 फीट ऊपर से अचानक गिर गया । पिलर गिरने से यूपी पुलिस के सिपाही की जान बाल-बाल बची । कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि घायल सिपाही इलाज के लिए मेरठ के एसडीएस अस्पताल में भर्ती है।

रविवार को फिरोजाबाद में तैनात बुलंदशहर निवासी सिपाही अमित उपाध्याय अपने परिचित से मिलने के लिए मेरठ आया था। इसके बाद सिपाही कार में बैठा और हरिद्वार किसी काम से जाने के लिए निकला। मोदीपुरम फ्लाईओवर के पास निर्माणाधीन रैपिडएक्स का एक स्लाइडर 30 फीट ऊंचाई से कार पर गिर गया।

हादसे के दौरान उसका सिर स्टेरिंग में लग गया, जिससे वह घायल हो गया। 

हादसे को देखकर हर किसी की सांस अटक गई। अगर आधा सेकेंड का भी अंतर होता तो सिपाही की जान जा सकती थी।

बताया जा रहा है रैपिडेक्स के निर्माण कार्य के दौरान मशीन का अचानक ब्रेक फेल हो गए थे। इसके कारण करीब 30 फुट की उंचाई से स्लाइडर मेरठ से हरिद्वार की ओर जा रही कार के ऊपर गिर गया। कार को चला रहे  सिपाही घायल हो गया। घायल को लोगों की मदद से कार से निकाला गया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad