अलीगढ थाना हरदुआगंज के जलाली कस्बा के अवुल फजल मोहल्ला के एक मकान में चोरी के आरोपी की तलाश में दबिश देने गई पुलिस ने महिलाओं के साथ मारपीट करते हुए की अभद्रता, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, वहीं पुलिस अधिकारी दबिश के दौरान महिलाओं द्वारा विरोध अभद्रता करने की बात करने के साथ महिलाओं के आरोपों को बता रहे हैं झूठ, महिलाओ ने परिजनों के साथ एसपी ट्रैफिक को दी लिखित शिकायत और आरोपी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की।
जलाली कस्बे के मोहल्ला अवुल फजल निवासी संजू रानी ने परिजनों के साथ कंट्रोल रूम पर एसपी ट्रैफिक से मिलकर शिकायत दर्ज कराई की रात्रि में 10:00 उनके घर पर जलाली पुलिस चौकी इंचार्ज अन्य पुलिस कर्मियों के साथ घर में घुस आए। वह अपनी बच्ची के साथ कम्बल ओढ़ कर लेटी हुई थी ।पुलिस कर्मियों ने उनका कंबल खींच लिया विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की जब उनकी देवरानी और सास व अन्य परिजन उन्हें बचाने आए तो परिवार के महिला पुरुषों के साथ पुलिस कर्मियों ने गाली गलौज देते हुए मारपीट की। इस दौरान उनके देवर व अन्य परिजनों ने मोबाइल से वीडियो बनाया तो पुलिस कर्मियों ने दो मोबाइल तोड़ दिए और सभी को मारते हुए रोड पर ले आए बाद में पुलिस उसके देवर कुलदीप को कार में बैठकर ले गई उसकी कोई परिवार को जानकारी नहीं दी। संजू रानी व अन्य परिजनों ने एसपी ट्रैफिक को पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट करने की घटना के वीडियो भी उपलब्ध करते हुए घायल परिजनों का डॉक्टरी परीक्षण करने व आरोपी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।
सीओ अतरौली मोहसिन खान ने बताया कि थाना हरदुआगंज में पंजीकृत चोरी के मुकदमे में पुलिस आरोपी के घर जांच के लिए गई थी। वहां पर घर की महिलाओं द्वारा विरोध प्रकट किया गया था। महिलाओं द्वारा लगाए गए आरोप संदिग्ध प्रतीत होते हैं। अभियुक्त को संरक्षण देने के दौरान इस प्रकार का वीडियो बनाया गया है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त से ₹2000 और चोरी गई घड़ी की चेन बरामद की गई है जिसको वादी द्वारा पहचान लिया गया है। महिलाओं द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है जांच के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।