चिल्ड्रेन वार्ड में आग से मचा हड़कंप
जिला चिक्तिसालय के चिल्ड्रेन वार्ड में आग लगने सूचना मिलने पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया,फ्लोर पर मौजूद इलाज के लिए आए बच्चों को सकुशल दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया जहां मौके पर पर पहुंचे कोतवाल विनय पाठक ने टीम के साथ एक एक बच्चे के हाल चला की जानकारी ली।
मामला बस्ती जिला अस्पताल का है जहां शॉर्ट सर्किट से आग लगने से उस समय हड़कंप मच गया जब चिल्ड्रेन वार्ड में लगा उपकरण धू धू कर जलने लगा। आग लगने की सूचना के बाद वार्ड में भगदड़ मच गई,बच्चों के साथ मौजूद परिजन इधर उधर भागने लगे,मौके पर पहुंचे कोतवाल विनय पाठक ने टीम के साथ मिलकर सभी सुरक्षा का अहसास दिलाते हुए सभी को वार्ड से सुरक्षित बाहर निकाल लिया और एक एक बच्चों के पास जाकर उनका हाल जाना,पूरा फ्लोर धुएं से भर गया गनीमत रही समय से आग पर काबू पा लिया गया वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
तेज आवाज के साथ हुआ था धमाका
जिला अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में तैनात नर्स ने बताया की अचानक बहुत तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हुआ, यह ब्लास्ट वार्ड में लगे वारमर में हुआ किसी को कुछ समझ नहीं आया लेकिन ब्लास्ट के बाद अचानक ऑक्सीजन चैंबर में आग लग गई, जिसकी सूचना तत्काल फायर और पुलिस को दी गई, फायर विभाग ने आग पर काबू पा लिया, इस में कोई बच्चा हताहत नहीं हुआ, वार्ड में भर्ती सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।किसी को कोई चोट नहीं आयी है।
