Type Here to Get Search Results !

यूपी में सक्रिय हुआ लोन स्कैंडल,हो जाये सावधान

 लोन देने के नाम पर देश भर में ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश


 जनपद की साइबर सेल और हापुड़ नगर पुलिस ने लोन देने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले  अन्तर्राज्यीय साइबर अपराधी गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के सदस्यों ने  देश के विभिन्न राज्यों में हजारों लोगों के साथ लाखों रुपये की ठगी की वारदात का अंजाम दिया है। उनके खातों में करीब 24 लाख रुपये का  ट्रांजेक्शन हुआ है। इस गिरोह की एक युवती समेत चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  इस गिरोह के सदस्य टाटा कैपिटल  मुद्रा योजना के अंतर्गत सस्ते ब्याज दरों पर लोन देने के नाम पर ठगी करते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से  17 मोबाइल फोन, विभिन्न बैंको के 32 एटीएम कार्ड, 02 लैपटॉप, 8700 रुपये, 10 चैकबुक, 06 पासबुक व रशीद इत्यादि बरामद हुए हैं। 

 एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग टाटा कैपिटल कम्पनी मुद्रा योजना के अंतर्गत सस्ते ब्याज दर मुद्रा लोन का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि) पर एवं देश भर में जगह-जगह जाकर पम्पलेट व पोस्टर के माध्यम से फर्जी मोबाइल नंबरों के साथ विज्ञापन देते हैं।  जिस व्यक्ति को लोन की आवश्यकता होती है वह विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नम्बरों पर कॉल करता है तो हम लोग कॉल करने वाले व्यक्ति को अपने नाम-पते की पहचान छुपाते हुए टाटा कैपिटल कम्पनी मुद्रा योजना फाइनेंस के मैनेजर व कर्मचारी बताकर जरुरतमंद लोगों को अपनी बातों में फंसाकर मुद्रा योजना में लोन देने के नाम पर उनके आधार कार्ड व पैन कार्ड व्हॉटसएप पर मंगाकर तथा जो लोग आधार कार्ड व पैन कार्ड नहीं देना चाहते थे । उनके नाम पते की जानकारी लेकर लोन की प्रोसेसिंग फीस फर्जी खातों में जमा कराकर विश्वास में लेने के लिये लैपटॉप पर टाटा कैपिटल मुद्रा योजना फाइनेंस के नाम से फर्जी कूटरचित रसीद तैयार कर लोन मांगने वाले व्यक्ति को व्हॉटसएप पर भेज देते हैं । इसके बाद लोन के इंश्योरेंस का कवर देने के लिये अतिरिक्त धनराशि की मांग की जाती थी।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग भोले-भाले लोगों को झांसे में फंसाकर उनके खाते की चैक बुक, पासबुक व डेबिट कार्ड व उसके नाम पते पर सिम एक्टीवेट कराकर लोन के नाम पर पैसों का लेन-देन किया करते थे। इसी प्रकार वह लोगों ने देश भर में हजारों लोगों के साथ ऐसी घटनाएं कर लाखों रूपये की ठगी करते हैं। 

पकड़े गए आरोपी आसिफ निवासी ग्राम असारा थाना रमाला जिला बागपत हाल पता फ्लेट न0 28 / 29 सैकेंड फ्लोर भगवती गार्डन जैन रोड थाना मोहन गार्डन द्वारका दिल्ली,  कृष्ण कुमार निवासी ग्राम तमौला थाना कोसीकलां जिला मथुरा हाल निवासी फ्लेट न० 28/29 सैकेंड फ्लोर भगवती गार्डन जैन रोड थाना मोहन गार्डन द्वारका दिल्ली, श्यामवीर निवासी नगला मदार थाना एका जिला फिरोजाबाद,  धारना शर्मा निवासी ग्राम तमौला थाना कोसीकलां जिला मथुरा हाल निवासी फ्लेट न० 28/29 सैकेंड फ्लोर भगवती गार्डन जैन रोड थाना मोहन गार्डन द्वारका दिल्ली हैं। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad