आज शुक्रवार को जिला कचहरी में अधिवक्ता संघ चुनाव में जमकर बवाल हुआ। अधिवक्ताओं ने मतपेटी तोड़ दी और मतदान पर्चियों को सड़क पर बिखेर दिया। जानकारों के अनुसार ऐसा करने से ये सभी वोट इनवैलिड माने जायेंगे। वहीँ सूत्रों के अनुसार चुनावों को लेकर पुनः मतदान करने की प्रक्रिया को लेकर बैठक बुलाई गई है। आक्रोशित अधिवक्ता इस घटना का तीखा विरोध कर रहे हैं।
गौरतलब है कि मतदान के दौरान सुबह अधिवक्ताओं के दो गुटों में वोटिंग के दौरान प्रचार करने को लेकर हाथापाई हुई थी। वकीलों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप भी लगाए थे। ताजा हुए बवाल में वकीलों की मानें तो कई लोग फर्जी वोटिंग कर रहे थे। इतना ही नहीं बाहरी व्यक्तियों के काला कोट पहनकर वोटिंग प्रभावित करने की बात भी सामने आई है।