मंत्री को बच्चे नही बता पाए पीएम और सीएम का नाम
जब स्कूल में पढ़ाने लगी उच्च शिक्षा राज्यमंत्री तो खुल गयी पोल
मंत्री रजनी तिवारी ने इंग्लिश मीडियम स्कूल पहुंच लिया जायजा
बच्चों से पढ़ाई आदि के विषय मे की जानकारी के दौरान पढ़ाने लगी मंत्री
कुछ बच्चों को ब्लैक बोर्ड पर सवाल पूछे कुछ से पढ़ाई किताब
बच्चों ने भी बड़ी आसानी से सवालों को हल किया मंत्री ने जताया संतोष
शाहाबाद की ग्राम सभा जटपुरा में मंत्री बनी अध्यापक
उत्तर प्रदेश सरकार में उच्चशिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने हरदोई के एक इंग्लिश मीडियम स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं को परखा इसके साथ ही छात्रों को दी जा रही शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मंत्री को बच्चे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का नाम नहीं बता पाए।मंत्री बच्चों के बीच खुद को रोक ना सकी उन्होंने बच्चों को न सिर्फ पढ़ाया बल्कि बच्चों से सवाल पूछे किताबें पढ़वाई।उन्होंने अध्यापकों को कहा कि बच्चे और बेहतर करें इसके लिए अध्यापकों को और प्रयास करना चाहिए।
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी अपने दौरे पर हरदोई में है।इस दौरान वह जन चौपाल कार्यक्रम में जनता से सीधा संवाद कर रही है और जन समस्याओं को सुन रही है।मंत्री इसी बीच ग्राम पंचायत जटपुरा में इंग्लिश मिडियम प्राइमरी स्कूल पहुंच गई और स्कूल का औचक निरीक्षण करने लगी।यहां उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों से बातचीत कर पठन-पाठन की स्थिति की जानकारी ली और बच्चों को बोर्ड पर पढ़ाने से खुद को नही रोंक पाई।उन्होंने कुछ बच्चों को ब्लैक बोर्ड पर बुलाकर सवाल पूछे और कुछ बच्चों से किताबें भी पढ़ाकर उनके ज्ञान को परखा।इस दौरान राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने बताया कि स्कूल का निरीक्षण करने के बाद बच्चों से बात की बच्चों से बात करके बहुत अच्छा लगा। बच्चों ने चीजों को अच्छे से बताया क्योंकि छोटे बच्चे हैं बहाँ पर, बच्चे अच्छा कर रहें हैं, और अच्छा करें इसके लिए अध्यापकों को बताया गया है कि किताबी ज्ञान के अतिरिक्त बच्चों को सामान्य ज्ञान,प्रेरणादायक कहानी व कविताएं सुनाई जाएँ, इसके साथ ही छोटे बच्चों को जितना आना चाहिए बहाँ पर अच्छे से किया जा रहा है और अच्छा करने के लिए अध्यापकों से कहा गया है।