भारत-पाकिस्तान मैच के लिए राम और रावण ने की मैच की दुआ
भारत - पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर राम और रावण के पात्र कर रहे है जीत की दुआएं
मुरादाबाद के लाजपत नगर स्थित रामलीला मैदान पर चल रहा है जीत की दुआओं का दौर
राम का पात्र निभा रहे ओम भारद्वाज ने भी भारतीय क्रिकेट टीम को जीत का दिया है मंत्र
वही रावण का पात्र निभा बच्चयू गौड़ ने भी पाकिस्तान को हराने के दम भरा है