संपर्क क्रांति ट्रेन में बच्ची का जन्म ,नाम रखा क्रांति
संपर्क क्रांति ट्रेन की एसी बोगी में गर्भवती महिला द्वारा बच्ची को जन्म देने का मामला सामने आया है। हजरत निजामुद्दीन से बांदा जा रही महिला मनी वर्मा का एएनएम द्वारा ट्रेन की बोगी में ही सफल प्रसव कराया गया है। बच्ची की मां ने संपर्क क्रांति ट्रेन में जन्मी बच्ची का नाम क्रांति रखा है।
हजरत निजामुद्दीन से चलकर मानिकपुर जाने वाली उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति ट्रेन की एसी बोगी में यात्रा कर रही महिला को अचानक हरपालपुर मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन के बीच प्रसव पीड़ा होने लगी थी। जिसके चलते बोगी में सवार यात्रियों द्वारा टीटीई को सूचित किया गया था । टीटीई ने इस मामले की सूचना हरपालपुर रेलवे स्टेशन प्रबंधक को दी थी जिसके आधार पर स्टेशन मास्टर द्वारा तत्काल सरकारी एंबुलेंस 108 की मदद ली गई। मेडिकल टीम की मदद से नवजात बच्ची व उसकी मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां दोनों पूर्ण रूप से स्वस्थ बने हुए हैं । साथ ही महिला के पति बबलू वर्मा को मामले की सूचना देकर अस्पताल बुला लिया गया है । नवरात्र पर उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति ट्रेन में जन्म लेने वाली बच्ची का नाम परिवरीजनों द्वारा क्रांति रखा गया है। इस दौरान ट्रेन करीब 10 मिनिट तक रेलवे स्टेशन खड़ी रही ।