25 हजार इनामिया गो-तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़
मुठभेड़ में अभियुक्त के पैर में लगी गोली हुआ घायल व गिरफ्तार
कुशीनगर के थाना रामकोला मेहदीगंज अमडरिया नहर के पास हुई मुठभेड़
थाना रामकोला पडरौना बरवापट्टी,खड्डा,कप्तानगंज व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा मेहदीगंज अमडरिया नहर के पास चेकिंग की जा रही थी कि एक मोटरसाइकिल सवार ग्राम अडरौना की तरफ से नहर की पटरी से मेहदीगंज की तरफ सड़क के रास्ते आते हुये दिखायी दिया जिसको रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल सवार अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से गोली चलायी गयी जवाबी कार्यवाही/प्रतिरक्षा में अभियुक्त इमामुल उर्फ बिहारी घायल हो गया जिसको गिरफ्तार कर लिया गया तथा मौके से अभियुक्त के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस तथा एक मोटरसाईकिल की बरामदगी की गयी।