Type Here to Get Search Results !

सांसद डॉ एसटी हसन ने कहा देश मे खत्म हो रहा प्रजातंत्र, उठाये सवाल

सपा सांसद डॉ एसटी हसन का फिलिस्तीन के समर्थन वाला बयान क्या फिलिस्तीन का साथ देना कोई जुर्म है.


मुरादाबाद से सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने पूछा है क्या फिलिस्तीन का साथ देना कोई जुर्म है, दरअसल वो एएमयू में हुई नारेबाजी पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे, देखिए अलीगढ़ के बच्चो ने फिलिस्तीन का साथ देने के लिए एक जुलूस निकाला, वो इस गलत फहमी में थे, की हम एक डेमोक्रैटिक कंट्री में रहते है, जिसमें हर किसी को अपनी जायज आवाज उठाने का हक है, जिसमे बोलने पर कोई पाबंदी नही है। क्या फिलिस्तीन का साथ देना कोई जुर्म है। .तमाम दुनिया फिलिस्तीन के साथ खड़ी है, इस्लामिक वर्ल्ड साथ खड़ा है रूस खड़ा है चीन खड़ा है, हिंदुस्तान ने अभी चार दिन पहले ही अपना मोखिफ बदला है, तो क्या सारे लोगो पर केस चलना चाहिए,,, हमे अफसोस होता है इस बात पर की देश प्रजातन्त्र से बहुत दूर जा रहा है।

देखिए हमारे देश ने हमेशा इंसाफ का साथ दिया है किसी लालच में किसी का साथ नही दिया, हमारे देश का इतिहास रहा है और इंसानियत पर चलते रहे है चाहे हमे नुकसान हुआ हो हमने लालच कभी नही की है।अब हम दरिंदो का साथ देंगे। 

हमास-इजराइल युद्ध पर सपा से सांसद बोले कि ....हमास को तो में नही कह रहा लेकिन फिलिस्तीनी बहुत ही गरीब लोग है बहुत ही कमजोर लोग है मजलूम लोग है, जिस तरह से बोम्बीग हो रही है इमारते की इमारते जमीदोंज हो गई, और वो बड़े फक्र से कह रहे है कि 180 डिग्री पर हम ले आएंगे, यानि कि जो  सारी जमीनें 90 डिग्री पर खड़ी थी वो 189 डिग्री पर आ जाएंगी।अब जो इसराइल कर रहा है क्या वो जायज है।

अब कितने बच्चे मर रहे है बूढ़े मर रहे है, कितनी औरते मर रही है अब दुनिया किस जगह पर खड़ी है, हमारे प्रधानमंत्री जी कहा है ये जुल्म उन्हें नजर नही आ रहा , इसे भी तो रोकने की आवाज उठानी चाहिए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad