6 साल में 14 बार जांच बदलने का मामला
जांच बदलने के पुलिसिया खेल में बीजेपी सांसद के लेटर का भी दुरुपयोग किया गया
एक बार बीजेपी सांसद के लेटर पैड पर फर्जी दस्तक कर जांच ट्रांसफर होने का हुआ खुलासा
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के लेटर पैड और उनके फर्जी दस्तखत का दुरुपयोग किया गया था।
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने प्रमुख सचिव गृह को लिखी चिट्ठी
Crime no 238/2017 की विवेचना ट्रांसफर करने के संबंध में मेरे फर्जी दस्तखत से पत्र भेजा गया। मेरे द्वारा जांच स्थानांतरण करने का कोई पत्र नहीं दिया गया। कार्रवाई की जाए।
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के फर्जी दस्तखत और लेटर पैड के दुरुपयोग कर करवाई गई जांच ट्रांसफर
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा मैंने कोई पत्र नहीं लिखा, कोई जांच ट्रांसफर नहीं करवाई
6 साल में 14 बार जांच ट्रांसफर के खेल में बीजेपी सांसद के लेटर पैड और उनके दस्तखत का भी दुरुपयोग कर नामजद आरोपियों को बचाने की कोशिश की गई।
