असलहे के साथ डांस पड़ा भारी, पहुंचे सलाखों के पीछे
असलहे के साथ रंगदारी का वीडीओ हुआ वायरल, वायरल वीडीओ पर पुलिस ने कसा शिकंजा, दो आरोपियों को किया पुलिस ने गिरफ्तार, सब जिला रहेला अपने गुरुर में बाकी रंगदारी चलेला गोरखपुर में इस गाने पर असलहा लेकर डांस करने का वायरल हुआ वीडीओ जिस पर पुलिस ने को कार्यवाही ।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग असलहो को हाथ में लेकर एक गाने 'सब जिला रहेला अपने गुरूर में, बाकी रंगदारी चलेला गोरखपुर में' के गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं, सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई, और इस वीडियो के जांच पड़ताल में जुट गई, वही जांच पड़ताल में पता चला, कि यह वायरल वीडियो 3 साल पुराना है, और इसको रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के किसी गांव के घर के बनाया गया है, इसके बाद पुलिस ने वीडियो में दिख रहे एक आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार जेल की सलाखों के पीछे पहुचा दिया, इन लोगो की निशानदेही पर पुलिस ने 315 एनपी बोर राइफल और डबल बैरर 12 बोर बरामद किया है, इनके ऊपर रामगढ़ ताल थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया, वही वायरल वीडियो में दिख रहे सुधीर कुमार साहनी को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने राजू प्रसाद निषाद को भी गिरफ्तार किया है, इससे नाम से ही दोनों असलहों का लाइसेंस निर्गत किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया, कि सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें कुछ युवकों द्वारा असलहा लहराते हुए एक गाने पर डांस 'सब जिला रहेला अपने गुरूर में बाकी रंगदारी चलेला गोरखपुर में' डांस किया जा रहा हैं, पुलिसिया जांच पड़ताल में पता चला, कि वायरल वीडियो 3 साल पुराना है, वीडियो में दिख रहे सुधीर कुमार साहनी पुत्र स्वर्गीय रामइंद्र साहनी लहसडी थाना रामगढ़ ताल को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है, बाकी आरोपियो की गिरफ्तारी में पुलिस टीम लगी हुई है, इसके अलावा राजू प्रसाद निषाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इन्ही के नाम से दोनों असलहों का लाइसेंस निर्गत हुआ है, पुलिस उनके दोनों लाइसेंसों को निरस्त भी करवाएगी, गिरफ्तार आरोपी सुधीर कुमार साहनी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है, अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने साथियों के साथ 3 साल पहले इस वीडियो को बनाया गया था, 3 साल बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आमजनमानस में भय का माहौल फैलाने की नीयत से असलहों का प्रदर्शन करने और लाइसेंससी असलाओं का खुलेआम प्रदर्शन करने को लेकर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई हैं, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा ।
भले ही गोरखपुर पुलिस ने 3 साल पहले के वायरल वीडियो पर कार्रवाई की है, लेकिन पुलिस की माने तो वीडियो की वजह से भय का माहौल व्याप्त ना हो, इसको लेकर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है, और इस तरह के लोगों को एक सबक दिया गया है, कि असलहा लेकर इस तरह के गानों पर डांस करने वाले आरोपियों को बक्सा नहीं जाएगा ।