Type Here to Get Search Results !

मुख्तार के करीबी की करोङो की संपत्ति जब्त

मुख्तार अंसारी के करीबी का करोड़ों की संपत्ति कुर्क कर जब्तीकरण की हुई कार्यवाही 

IS-191 गैंग का सक्रिय सदस्य व गैंग के सरगना है मेहरुद्दीन खाँ उर्फ नन्हे खाँ


खबर गाजीपुर से है जहां करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के महेन्द्र में करोड़ों की कुर्की कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गई है।

आपको बताते चलें कि पारित कुर्की आदेश अंतर्गत धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत, मुख्तार अंसारी का खास गुर्गा मेहरुद्दीन खाँ उर्फ नन्हे खाँ पुत्र स्व0 अजीमुल हक अपने भांजे शाहिद रजा खान पुत्र सदरुल खान निवासी ग्राम फतेहपुर अटवा, तहसील सदर गाजीपुर ,हाल पता 10/35 मिल्लतनगर फनहरा, ओबरा सोनभद्र की अचल बेनामी सम्पत्ति जिसकी अनुमानित बाजारू कीमत करीब एक करोड़ रुपये है।  संपत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी । 

उल्लेखनीय है कि अभियुक्त द्वारा एक गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने अपने तथा अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक,भौतिक व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से आपराधिक कार्य तथा समाज विरोधी क्रियाकलापों में अर्जित बेनामी अचल संपत्ति जो कि अपने भांजे शाहिद रजा खान पुत्र सदरुल खान के नाम पर क्रय किया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad