Type Here to Get Search Results !

ओमप्रकाश राजभर के बयान से गरमाई राजनीति, अलग अलग मतलब निकाल रहे लोग

देवरिया कांड पर सपा सरकार पर जमकर हमलावर हुए ओम प्रकाश



अम्बेडकरनगर पहुँचे  सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने इंडिया गठबंधन खासकर सपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में यूपी में लड़ाई नाम की चीज ही नही है,, मुश्लिम बाहुल्य 4 सीटों को  छोड़कर, सपा बीजेपी की बी टीम है,, हम सटकर बीजेपी का सहयोग कर रहे है,, सपा हटकर,, आजम खान की सजा पर कहा अखिलेश झूठ बोलते है,, सर्टिफिकेट योगी मोदी  ने नही बनवाया बल्कि अखिलेश की ही  सरकार थी,, देवरिया कांड में जो विवाद है वह भी उन्ही की सरकार की देन है

  सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में यूपी में  कोई लड़ाई नाम की चीज ही नही है,, यहां सिर्फ 4  सीटे है जहां कुछ लड़ाई है वो इसलिए  क्योकि वह मुश्लिम बाहुल्य क्षेत्र है,, इंडिया गठबंधन पर कहा इसका कोई असर यूपी में होने वाला नही है,,,चर्चा चाहे जितनी कर ले लेकिन केसीआर ,लालू और ममता यूपी में आकर वोट नही दिला पाएंगे। सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा बीजेपी की बी टीम के तौर पर कार्य कर रही है,,, यूपी में हुए उप चुनाव में कांग्रेस ने दिल खोलकर सपा का साथ दिया लेकिन उत्तराखंड में सपा ने प्रत्याशी खड़ाकर कांग्रेस को हराकर बीजेपी को जीताया। अब एमपी में भी कांग्रेस को हराना चाहते है और बीजेपी को जिताना,, आजम खां और उनके बेटे और पत्नी की सजा पर अखिलेश के बयान पर कहा कि अखिलेश झूठ बोल रहे है,, सर्टिफिकेट योगी मोदी ने नही सपा सरकार में बना था,, अखिलेश यादव सिर्फ मुश्लिमो को नफरत देते है हिस्सा नही,, देवरिया कांड के पीछे जो विवाद है वो भी सपा सरकार में ही शुरू हुआ था ,, यदि उस समय कार्यवाही हुई होती ये काण्ड नही होता,,  उस समय लेखपाल से एसडीएम तक एक ही जाति के थे इसलिए मामले को दबा दिया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad