अतीक के बेटे अली से नैनी जेल में अब तक कौन कौन मिला क्यो मिला पुलिस कर रही जांच।
माफिया अतीक अहमद के गुर्गो और बेटे अली पर पुलिस बारीकी से नज़र रख रही है DCP और ADM सिटी ने कल नैनी सेंट्रल जेल का मुआयना भी किया। और तमाम बैरकों की तलाशी ली हालांकि निरीक्षण के दौरान जेल से कोई आपत्तिजनक चीज़े नही मिली जिससे पुलिस ने भी राहत की सांस ली। दरसल नैनी सेंट्रल जेल में माफिया अतीक अहमद का बेटा अली अतीक का गुर्गा असाद कालिया,अल्तमश सहित दर्जनों गुर्गे बन्द है जेल में उनकी गतिविधियों को पता करने के लिए पुलिस लागतार समय समय पर जांच करती है कल का निरीक्षण भी इसी से जोड़ कर देखा जा रहा है पुलिस ये पता लगा रही है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद अली और अन्य अतीक के गुर्गो से कौन कौन मिलने गया था और जो मिलने गए थे उनका बैक ग्राउंड क़्या है।
