Type Here to Get Search Results !

गोरखपुर में राज्यपाल की सुरक्षा के साथ हुआ खिलवाड़,बच गयी कई की जान

 गोरखपुर में राज्यपाल की सुरक्षा में बड़ी चूक: काफिले की पुलिस स्कोर्ट गाड़ी से टकराए बाइक सवार, दोनों घायल


गोरखपुर पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। जंगल धूषण वापस लौट रही राज्यपाल की फ्लिट आने से से पहले दो बाइक सवार युवक पुलिस की लापरवाही से सड़क पर आ गए। जिसकी वजह से काफिले में चल रही तेज रफ्तार पुलिस की गाड़ी उनकी जोरदार टक्कर हो गई। दोनों घायलों को इलाज के लिए बीआरडी भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। 


इतना ही नहीं, तेज रफ्तार पुलिस की गाड़ी बाइक सवारों को रौंदते हुए एक दुकान में घुस गई। जिसके बाद गाड़ी पेड़ से टकराकर रूक गई। घटना पिपराइच इलाके पादरी रोड पर स्थित लाला बाजार, हैदर गंज मोड़ पर हुआ। हादसे के बाद नाराज लोग सड़क पर उतर आए और सड़क जाम करने की भी कोशिश की। लेकिन, पुलिस के प्रयास से वो ऐसा करने में सफल नहीं हो पाए। इसके बाद राज्यपाल का काफिला शहर की ओर आगे बढ़ा। 

आंगनबाड़ी केंद्र से लौट रही थीं राज्यपाल

दरअसल, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दो दिनों के दौरे पर गोरखपुर पहुंची हैं। वे मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद मंगलवार को पिपराइच इलाके के जंगल धूषद स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची थीं। इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राज्यपाल करीब 3.30 बजे वापस शहर में आ रही थीं।

पुलिस को चकमा देकर सड़क पर आ गए बाइक सवार

उनका काफिला आने से पहले सड़क जीरो यानी कि ट्रैफिक पूरी तरह से रोक दिया गया था। इस बीच पिपराइच-पादरी रोड पर स्थित लाला बाजार, हैदर गंज मोड़ एक बाइक सवार दो युवक पुलिस को चकमा देकर अचानक गली से मेन रोड पर आ गए। तभी बाइक सवार सामने से आ रही काफिले की पुलिस स्कोर्ट की तेज रफ्तार गाड़ी से उनकी जोरदार टक्कर हो गई।


पेड़ से टकराकर रूकी पुलिस की गाड़ी

राज्यपाल के काफिला में होने की वजह से पुलिस की गाड़ी की रफ्तार भी काफी तेज थी। जिसकी वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पटरी दुकान को तोड़ते हुए पेड़ में टकरा गई। हादसे में बाइक सवार चुम्मन के बेटा परवेज (21) और स्व.सुजीत निषाद का बेटा मोनू निषाद (23) गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों जंगल धूषण ककरहिया के रहने वाले हैं।दोनों घायलों को पुलिस ने अस्पताल भेजा। जहां, दोनों का इलाज चल रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad