सपा प्रत्याशी के सुपुत्र ने पुलिस को जूता मारने की धमकी का आडियो हुआ वायरल
सपा प्रत्याशी के सुपुत्र एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख सुजीत सिंह ने चौकी इंचार्ज और सिपाही को जूता मारने की दी थी धमकी।
मामला 31 अगस्त की शाम 9 बजे का है जिसमें किसी अज्ञात ब्यक्ति की पानी का पाइप तोड़ने एवं 6000 रुपया चौकी इंचार्ज द्वारा लेने का लगाया था आरोप ।
पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के क्रम अवैध लकड़ी के टाल एवं पावरलूम के नाम विजली चोरी तथा अवैध बोरिंग आदि के खिलाफ विजली विभाग की टीम एवं पुलिस के सहयोग कार्रवाई चल रही थी जिसमें एक सिपाही गया हुआ था।जिसपर गलत आरोप लगाया गया था।
जूता मारने संबंधी वायरल आडियो एवं तहरीर के आधार पर सुजीत सिंह पर एफआईआर दर्ज कर की जा रही कार्रवाई ।