सपा राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य आज इटावा पहुंचे जहां मीडिया से बात करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश शर्मा के शिवलिंग पर हाथ धोने वाले वीडियो पर कांग्रेस के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि “बीजेपी का धर्म में कोई आस्था नहीं है भाजपा धर्म की मार्केटिंग करती है धर्म के नाम पर लोगों की आंखों में धूल झोंकती है इनको धर्म कोई लेना-देना नहीं है इनको भगवान से कोई लेना-देना नहीं है झूठी लोकप्रियता लेने के लिए भगवान का इस्तेमाल करते हैं।
यह कृत्य भाजपा, तमिलनाडु के मंत्री उदय निधि स्टालिन के सनातन पर दिए बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा "भाजपा हर चीज में मार्केटिंग करती है सनातन में भी मार्केटिंग कर रही है और लोगों को गुमराह कर रही है यह उनकी झूठी सोच दिखता है
दिल्ली में होने वाले G20 सम्मेलन पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि "इस तरह के सम्मेलन पहले उत्तर प्रदेश में भी हो चुके हैं भाजपा सरकार ने जो वादे किए थे लोगों को रोजगार देने के वह सारे वादे झूठे निकले जो 2 करोड लोगों को नौकरी देने की बात तो छोड़ो उनकी सरकार में बेरोजगारी बड़ी है और अपने चहेते उद्योगपतियों को विभागों को होने पानी कामों पर बेचा जा रहा है। देश की आजादी से लेकर अभी तक भाजपा पहली ऐसी सरकार है जिसने सभी विभाग भेज दिए हवाई जहाज भेज दिए एयर इंडिया बेच दिया सभी रेलवे स्टेशन भेज दिए और साथ-साथ लाभ देने वाली एल आई सी को भी बेच दिया है।
शिवपाल सिंह यादव के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में ज्वाइन करने की चर्चा पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा "शिवपाल यादव राजनीति के बहुत माहिर और अच्छे नेता है इस बात से ना तो शिवपाल यादव की सेहत पर कोई फर्क पड़ेगा और ना ही समाजवादी पार्टी पर कोई असर पड़ेगा, शिवपाल यादव पर पक्का भरोसा है और उनसे सभी को लगाओ भी है इस तरह के कद्दबर नेता को लेकर लोगों का बयान उनकी घटिया मानसिकता को दर्शाता है।