बारिश से उफनाई हरिद्वार की कोटा वाली नदी में यात्रियों से भरी बस फंस गई।
हरिद्वार बिजनौर जिले के बॉर्डर पर कोटा वाली नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से नेपाल से देहरादून जा रही मैत्री बस सेवा की बस पानी में फंस गई। जिससे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची श्यामपुर थाना पुलिस ने रस्सी के सहारे सभी यात्रियों को सही सलामत बाहर निकाल लिया है। हालांकि नदी का बहाव तेज होने के चलते बस अभी तक फंसी हुई है। जानकारी मिलते ही आपदा प्रबंधन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। हरिद्वार जिले के SSP के अनुसार बस के फंसने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों का रेस्क्यू किया गया। एसएसपी ने लोगों से भी बरसाती नदियों को एहतियात से पार करने की अपील की है।