आगरा में एक भक्त ने भगवान गणेश जी की ऐसी प्रतिमा बनाई है जिसमें दिल धड़क रहा है सांस ले रहे है।
भगवान गणेश के पास मोबाइल भी है और व वीडियो कॉलिंग पर दर्शन भी देते हैं।
भगत के बस में है भगवान भजन में भगवान का धड़कता दिल देख ताज नगरी आगरा के टीला पंचकुईयां निवासी अजय बाथम के मन में भगवान वैसी ही प्रतिमा बनाने की ललक जगी।
अजय ने प्रतिमा बनाने के लिए 8-9 महीने पहले से जुट गए, उन्होंने बस और ट्रक के ट्यूब से भगवान गणेश जी की 10 फीट ऊंची प्रतिमा बना ली है।
इसकी खासियत यह है की प्रतिमा के रूप में मौजूद भगवान गणेश जी पानी भी पीते हैं और प्रसाद में लड्डू भी खाते हैं यही नहीं अजय ने डिवाइस के माध्यम से इस तरह डिजाइन किया है वह भक्तों को देख वह सुन भी सकते हैं इसके अलावा इंसानों की तरह पलके भी झपकते हैं।
यदि कोई भक्त गणेश जी के दर्शन करना चाहता है व मंदिर तक नहीं आ सकता तो व लाइव वीडियो कॉल करके भगवान के दर्शन कर सकता है आशीर्वाद ले सकता है गणेश जी के पास खुद का मोबाइल भी है।
अजय का कहना है कि गणेश चतुर्थी पर व शहर में कहीं स्थापित करने के लिए जगह की मांग कर रहे हैं स्थापित होने के बाद उत्सव मनाया जा सके।