खान मुबारक का साथी व भगोड़ा गैंगस्टर के घर पुलिस में चस्पा की नोटिस,
माफिया खान मुबारक के साथी व गैंगस्टर पर प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस में गैंगस्टर कमरुल हसन के घर पर नोटिस चस्पा कर कोर्ट में पेश होने की चेतावनी दी है। हाजिर न होने पर कुर्की की कार्यवाही भी होगी वहीं गैंगस्टर कमरुल हसन को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया है। इस पर गैंगस्टर समेंत कई गंभीर मुकदमें दर्ज है। खान मुबारक के मृत्यु के बाद भी जिस तरह से उसके गुर्गों पर कार्यवाही चल रही इससे अन्य माफियाओं में भय व्याप्त है। पुलिस का यह दावा है कि गैंगस्टर कमरुल हसन खान मुबारक के मृत्यु के बाद भी अपराध क्षेत्र में सक्रिय है हालांकि काफी समय से वह फरार है। पुलिस में हंसवर थाना क्षेत्र स्थित नजीराबाद उसके घर पर डुग्गी पिटवाकर मुनादी की कार्यवाही की है।