लखनऊ की पॉश इलाके में पकड़ा गया सेक्स स्कैंडल
लखनऊ के प्रसिद्ध मेदांता अस्पताल के पास अलखनंदा इंकेल्व में चल रहा था विदेशी महिलाओं का सेक्स स्कैंडल,
आज सुबह पड़ोसियों के शक होने के आधार पर जांच में फ्लैट में पाई गई विदेशी महिलाएं वा पुरुष ,मौके पर पुलिस मौजूद।
लखनऊ जनकल्याण महासमिति ने लखनऊ की सभी आरडब्ल्यूए से किया अपील, किसी भी कीमत पर बगैर रेंट एग्रीमेंट और पुलिस वेरिफिकेशन के किसी को भी अपार्टमेंट में न देने दे किराए पर फ्लैट,।
महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने कहा कि आरडब्ल्यूए की अनुंति के बगैर किराए पर न दिया जाए ।
पुलिस वेरिफिकेशन के साथ साथ आरडब्ल्यूए का प्राथमिक वेरिफिकेशन किया जाए अनिवार्य।
आरडब्ल्यूए सुनिश्चित करे जिसे किराए पर दिया है वही फ्लैट में रह रहा है कि नही।
सोसाइटी में सुरक्षा व्यवस्था आरडब्ल्यूए की जिम्मेदारी
महासमिति ने फ्लैट ओनर से भी आरडब्ल्यूए को सहयोग करने का किया अपील।
