हाइवे पर मची दूध की लूट
हापुड़ में हाईवे पर मची दूध की लूट। हाईवे पर तेज रफ्तार दूध से भरा ट्रक पलटा। सड़क पर बह गया कुन्तलों दूध। पलटे दूध के कैन्टर से मची दूध की लूट। स्थानीय लोग और राहगीर बाल्टी ओर बोतलों में भरकर ले गए दूध। पलटे हुए कैन्टर से जमकर मची दूध की लूट। थाना सिंभावली के बक्सर के पास की घटना।
