इंडिया गठबंधन को जनता का नहीं मिलने जा रहा आशीर्वाद एनडीए गठबंधन जा रहा है हैट्रिक लगाने-केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल
मिर्जापुर : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पहुंची मिर्जापुर,उन्होंने कजरी स्मारक का लोकार्पण करने के साथ ही कजरी महोत्सव में शिरकत किया.इस दौरान कलाकारों को सम्मानित किया.वही पत्रकारों से बात करते हुए इंडिया गठबंधन की मुंबई में हुई तीसरी बैठक को लेकर निशाना साधा कहा इन सभी दलों को जनता पिछले कुछ चुनावो से लगातार नकारने का काम कर रही है. आज ये अपने सरवाइवल की लड़ाई लड़ रहे.अपनी राजनीति जमीन बचाने के लिए सारी शक्तियां एक साथ आई है लेकिन इन्हें किसी भी तरीके से जनता का आशीर्वाद मिलने नहीं जा रहा है.तीसरी बार मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं एनडीए गठबंधन एक बार फिर शानदार जीत के साथ हैट्रिक लगाने जा रहा है।
मिर्जापुर की सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल देर शाम पहुंची मिर्जापुर उन्होंने रामचंद्र शुक्ल पार्क में बने कजरी स्मारक का लोकार्पण किया फिर बीएलजे ग्राउंड पहुंचकर कजरी महोत्सव में शिरकत किया. इस दौरान पत्रकारों ने लोकसभा सभा चुनाव के पहले मोदी सरकार के खिलाफ इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक 31 अगस्त और 1 अगस्त को मुंबई में हुई. बैठक में 28 पार्टियों के 63 नेता शामिल हुए जब सवाल किया तो केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने इंडिया गठबंधन के बैठक को लेकर निशाना साधा कहा इन सभी दलों को जनता पिछले कुछ चुनावो से लगातार नकारने का काम कर रही है. आज ये अपने सरवाइवल की लड़ाई लड़ रहे.अपनी राजनीति जमीन बचाने के लिए सारी शक्तियां एक साथ आई है लेकिन इन्हें किसी भी तरीके से जनता का आशीर्वाद मिलने नहीं जा रहा है.तीसरी बार मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं एनडीए गठबंधन एक बार फिर शानदार जीत के साथ हैट्रिक लगाने जा रहा है.राज्यों से लेकर देश के चुनाव में जनता पूरी तरीके से बार बार सत्ता से बेदखल करने का काम कर रही है.ऐसे में इन दलों के सामने एक बड़ी चुनौती है अपनी राजनीति जमीन कैसे बचा कर रखनी है इसलिए सभी एक साथ आये हैं।