लखनऊ शहर की कंचन अवस्थी बनाई गई A1 साइकिल की ब्रांड एम्बेसडर।।
यह खुशी सबसे पहले मैं अपने शहर वासियों के साथ शेयर करना चाहती थी इसलिए मैं लखनऊ आई।।
मुझे बेहद खुशी है जब ये बात मैने अपनी मॉम को बताई तो उन्होंने बताया उनको जो पहली साइकिल मिली थी वो A1 साइकिल ही थी, और जो मेरी पहली साइकिल थी वो भी A1 साइकिल ही थी और आज मैं इसी कंपनी की ब्रांड एंबेसडर बन गई हूं।।
ऐसी चीजे जब होती है तो प्लान नहीं होती, बस भगवान की कृपा होती है।।
मुझे लगता है की कितनी भी बड़ी गाड़ियां आ जाएं मगर साइकिल का कोई अल्टरनेट नहीं होता।।
साइकिलिंग करना मेरे लिए मेडिटेशन जैसा है।।
अगर हम गाड़ियों का प्रयोग थोड़ा कम कर दें तो अपने देश को पॉल्यूशन से भी बचा सकते हैं।।
जैसे आप अपना पहला प्यार नहीं भूल सकते वैसे अपना पहला ब्रांड एंडोर्समेंट भी नहीं भूल सकते मैं बहुत आभारी रहूंगी À1 साइकिल की।