देश के बहुचर्चित बिकरू कांड में खुसी दुबे के बाद हुई दूसरी रिहाई
गैंगस्टर विकास दुबे का दाहिना हाथ रहे गुड्डन त्रिवेदी जेल से रिहा
कुल 44 आरोपियों में खुशी के बाद ये दूसरी रिहाई हुई
गैंगेस्टर विकास दुबे के करीबी रहे अरविंद त्रिवेदी उर्फ गुड्डन को मुख्य मामले में हाईकोर्ट से पहले ही मिल चुकी थी जमानत
कल गैंगस्टर में दोषमुक्त होने के बाद गुड्डन त्रिवेदी को जेल से किया गया रिहा
एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे का ख़ास गुर्गा है गुड्डन त्रिवेदी
2 जुलाई 2020 में हुआ था बिकरु कांड
गैंगेस्टर विकास दुबे ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर रात में छतों व घरों से पुलिस पर की थी जमकर फायरिंग
बिकरु गांव में सीओ बिल्हौर समेत आठ पुलिस कर्मियों की गोली मारकर की गई थी हत्या