शिकागो रेस्टोरेंट पर पुलिस का छापा, 10 लड़के और 09 लड़कियां हिरासत में, देह व्यापार के बड़े रैकेट का भंडाफोड़
पुलिस ने फतेहगढ़ के एक रेस्टोरेंट में देह व्यापार के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने सिटी मजिस्ट्रेट के साथ रेस्टोरेंट पर छापा मारकर 20 लड़के लड़कियों को हिरासत में लिया है. इनमे एक लड़की स्कूल ड्रेस में दिख रही है. जीने से उतरते समेत सभी युवक युवतियों ने अपने चेहरे छिपाने का प्रयास किया। सभी को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेजा गया है।
फतेहगढ के शिकागो पिज्जा रेस्टोरेंट में पुलिस को देह व्यापार की सूचनाएं मिली थीं. रेस्टोरेंट फतेहगढ़ में डीएम - एसपी आवास और पुलिस लाइन के बीच स्थित बीएसए दफ्तर में कार्यरत एक आपरेटर का बताया जा रहा है. मिली सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने पूरी तैयारियों के साथ सिटी मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र के साथ छापा मारा। मौके पर 10 लड़कों और 09 लड़कियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया. अचानक पुलिस छापे से रेस्टोरेंट में हड़कंप मच गया. पुलिस ने किसी को भी रेस्टोरेंट से बाहर नहीं निकलने दिया। सिटी मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र ने बताया कि 10 लड़कों और 09 लड़कियों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेजा गया है.