Type Here to Get Search Results !

कोतवाली में युवक की मौत से हड़कंप, जांच में जुटी टीम

पुलिस कस्टडी में हुई मौत,बनी चर्चा का विषय


 यूपी के बुलन्दशहर की कोतवाली सिकंदराबाद में पुलिस कस्टडी के दौरान एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक युवक की तबियत अचानक हवालात में बिगड़ी गई थी,पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई है। वहीं एसएसपी ने थाने में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस द्वारा युवक की पिटाई से इनकार किया है। हालांकि कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही मानते हुए एसएसपी ने थानाध्यक्ष समेत तीन लोगों को सस्पेंड कर जांच का आदेश दे दिया है।

सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौधरीवाड़ा के रहने वाले  राशिद को रात तीन बजे सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री की दीवार लांघते हुए फैक्ट्री के सिक्योरिटी गार्ड ने पकड़कर सिकंदराबाद पुलिस को सौपा था। पुलिस ने राशिद को हवालात में बंद कर दिया। राशिद की रात में अचानक तबियत बिगड़ गई, पुलिस ने राशिद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। जैसे ही कस्टोडियल डेथ की जानकारी आला अफसरों तक पहुंची एसएसपी श्लोक कुमार मौके पर पहुंचे और थाने में लगे सीसीटीवी की जांच ।

 एसएसपी को सीसीटीवी में किसी प्रकार की राशिद के साथ मारपीट व उत्पीड़न होता नहीं मिला। हालांकि सीसीटीवी की पड़ताल के बाद  कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने थानाध्यक्ष, जीडी मुंशी और पहरा को सस्पेंड कर दिया। पुलिस मृतक के भाई की तहरीर पर आईपीसी की धारा 304 के तहत एफआईआर दर्ज कर मजिस्ट्रियल जांच का आदेश दे दिया। जांच डीएसपी को सौंपी गई है। पोस्टमार्टम करा दिया गया है। पीएम में मौत का कारण स्पस्ट नहीं है। विसरा प्रिजर्व कर लिया गया है। वहीं पीड़ित परिवार का कहना है अगर राशिद को समय रहते उपचार मिल जाता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad