धर्मेंद्र यादव ने बताया यूपी में टिकट शेयरिंग का फार्मूला, यूपी में गठबंधन दलों के साथ बड़ा दिल दिखाएगी सपा, इंडिया गठबंधन से बदली जायेगी देश की सरकार
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने आज यहाँ कहा कि इंडिया गठबंधन के माध्यम से देश की सरकार बदली जायेगी, भाजपा की नीतियों से यूपी सहित पूरे देश का जनमानस परेशान है और 2024 में महंगाई और रोजगार को लेकर 2014 नारों को याद कर रहा है.।धर्मेंद्र यादव ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि यूपी में टिकट शेयरिंग का एक ही फार्मूला होगा कैसे बीजेपी को ज्यादा से ज्यादा हराया जाए और इण्डिया गठबंधन के अधिक से अधिक उम्मीदवार जीत कर आएं.. यूपी में सपा के बड़ा दल होने के नाते राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हमेशा की तरह बड़ा दिल दिखाएंगे।
पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि पांच बार के विधायक रमाकांत यादव की मिलाई भी उन्हें चटाई पर बैठकर कराई जाती है. जेल में उनके लिए खाने पीने से लेकर तमाम मूल सुविधाओं की समस्या पैदा की जा रही है. धर्मेंद्र यादव् ने कहा समाजवादी पार्टी घोषी सीट 200 फीसदी जीतेगी और धोखेबाज लोगों को सबक सिखाएगी। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि चौथा खम्भा अपनी जिम्मेदारी को निभाए नहीं तो मीडिया से भी जनता का भरोसा उठ जाएगा। उन्होंने कहा कि यह इण्डिया गठबंधन की ही घबड़ाहट है कि दस साल बाद एनडीए की बैठक बुलाई गयी और मुंबई बैठक के दौरान संसद का विशेष सत्र बुलाने की घोषणा की गई।