आज उत्तर प्रदेश राजस्व निरीक्षक संघ की बैठक सदर तहसील सभागार में आयोजित की गई, बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र चौबे, संचालन संतोष कुमार शुक्ला महामंत्री ने किया। बैठक में चारों तहसीलों के कार्यरत राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे। सभी राजस्व निरीक्षकों ने बारी बारी से अपने विचार प्रस्तुत किया। बैठक में सदर नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला राजस्व निरीक्षक पद के कार्य से इतर लेखपाल का कार्य करने व सर्वे का कार्य करने के लिए विशेष दबाव डालने और राजस्व निरीक्षक को सर्वे की आईडी बनवाने के लिए निर्देशित किए जाने का मुद्दा छाया रहा। राजस्व निरीक्षकों द्वारा सर्वे का कार्य मना करने पर नायब तहसीलदार द्वारा राजस्व निरीक्षक को इस्तीफा देने की बात कहने से राजस्व ने निरीक्षकों में खासी नाराजगी देखी जा रही है। नायब तहसीलदार के इस तरह के निर्देश से राजस्व निरीक्षक काफी आहत हैं। बैठक में सर्वसम्मति से नायब तहसीलदार के कार्य की निंदा की गई और यह प्रस्ताव पास किया गया कि नायब तहसीलदार ने किसी राजस्व निरीक्षक के ऊपर अभद्र भाषा का प्रयोग करेंगे तो राजस्व निरीक्षक संघ कार्य बहिष्कार करने के लिए बाध्य होगा। बैठक के दौरान संघ के जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र चौबे, मंत्री संतोष कुमार शुक्ला, शिव नरायन, विद्यासागर वर्मा, दिनेश कुमार पांडेय, कृष्ण गोपाल पांडेय, सुभाष चन्द्र यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
नायब तहसीलदार के खिलाफ राजस्व निरीक्षकों ने खोला मोर्चा
September 03, 2023
0