बस्ती के पैकोलिया क्षेत्र के चांदा खुर्द में आकाशीय बिजली गिरने से सास बहू झुलसी,हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती
पूरा मामला पैकोलिया थानाक्षेत्र के चांदा खुर्द गांव का है जहाँ नेबूलाल की 65 बर्षीय पत्नी सरस्वती और उनकी 28 वर्षीय बहू सरोज अपने घर के अंदर बैठी थीं । दोपहर बाद अचानक से बिजली गिरने से दोनों महिलाएं झुलस गयी । झुलसने के बाद वह चिल्लाने लगीं तो पास पड़ोस के लोगों को घटना की जानकारी होने पर एम्बुलेंस को बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया भेजवाया , जहां उपचार चल रहा है। आकाशीय बिजली गिरने से कई घरों का पंखा व तार भी क्षतिग्रस्त हो गया है । सरस्वती के पति नेबूलाल गांव में कहीं गये थे तथा सरोज के पति रामजनम गुजरात में रोजी रोटी के जुगाड़ में रहते हैं। घटना की सूचना ग्राम प्रधान ने तहसील प्रशासन को सूचना दे दी है। वहीं मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और घायलों के उपचार की जानकारी ली।