Type Here to Get Search Results !

राइसमिल बढ़ा रहा लोगों की मुश्किल, ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

 बाला जी राइस मिल झलकटिया जिला बस्ती द्वारा ग्रामीण आंचल में फैलाये जा रहे प्रदूषण को रोकने के सम्बन्ध में ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन



 बाला जी राइस झलकटिया बस्ती के चिमनी से निकलने वाला धुआं व राखो की कणों के कारण झलकटिया गांव सहित अगल बगल के ग्राम करनपुर, बरहुचा, पचौरा, मंझेरियाविकम, मचखिरिया, जिगिनी, बायपोखर, डायट स्कूल, सरला स्कूल तथा पूरा प्लास्टिक काम्पलेक्स के अगल बगल रहने वाले परिवारो के घरो पर उसकी राख के कारण प्रदूषण फैल गया है। लोगो के छत पर तथा सूखने के लिए फैलाये कपड़ो पर गन्दगी जम जा रही है। ग्रामीणों को खेत मे काम करते वक्त पैदल आने जाने वाले या वाहनो से आने जाने वाले राहगीर लोगो के आंख में राख की कण पड़ जाने के कारण आंखो में दर्द जलन जैसी घातक बिमारी हो जा रही है। सांस लेने पर उसकी राख शरीर के अन्दर जा रही है उक्त प्रदूषण से छोटे छोटे बच्चे वृद्ध बिमार लोग संक्रामक बिमारी के शिकार हो रहे है। और उक्त प्रदूषण से निकट भविष्य में भयंकर तबाही उक्त गांवों के ग्रामीणो के साथ आ सकती है।

 निवेदन किया गया है कि बाला जी राइस मिल झलकटिया द्वारा फैलाये जा रहे प्रदूषण व राख का तत्काल नियंत्रण करते हुए उसपर कार्यवाही करके ग्रामीणों के जन जीवन के साथ के साथ हो रहें खतरे को तत्काल रोका जावे।इस अवसर पर अजय पटेल, राम केवल,जर्नादन , दिलीप कुमार ,राम कुमार, बबलू कुमार ,अरविन्द कुमार व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad