लोकसभा चुनाव में नही लागू होगा महिला आरक्षण बिल
महिला आरक्षण बिल को लेकर एक तरफ पूरे देश में घमासान मचा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के कद्दावर सांसद ने बयान देकर भूचाल पैदा कर दिया है।
अपने संसदीय क्षेत्र में मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ी ही बेबाकी से कहा कि आगामी 2024 के चुनाव में महिला आरक्षण बिल नही लागू होगा।
बीजेपी के द्वारा सदन में पास कराए गए इस बिल को लेकर महिलाओं में एक आस जगी थी लेकिन संसद के द्वारा दिए गए इस बयान के बाद से कहीं ना कहीं महिलाओं में मायूसी देखी जाएगी।
राजद के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी द्वारा महिला आरक्षण बिल को लेकर दिए गए विवादित बयान पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि वह विरोधी है उनका काम है विरोध करना तो वह इसी तरह का बयान देंगे।
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि इस महिला आरक्षण बिल का लाभ सभी महिलाओं को मिलेगा क्योंकि यह आरक्षण 33% का है।