प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कैंसर अस्पताल कैंसर हास्पिटल का किया शुभारंभ कहा कैंसर से लड़ने में स्थानीय लोगों को मिलेगी सहूलियत।
बता दे की प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल आज बस्ती जिले के दौरे पर रही अपने दौरे के प्रथम सत्र में उन्होंने एक तरफ जहां सल्टउवा ब्लॉक के लिए लेदवा ग्राम सभा का निरीक्षण किया वहीं दूसरे सत्र में सोनूपर स्थित शंकुश कैंसर चिकित्सालय का शुभारंभ किया गुजरात के मेहसाणा के दिलीप भाई चौधरी के नेतृत्व में शंकुश मेडिसिटी ग्रुप की ओर से चलाए जा रहे अस्पतालों की श्रृंखला में उत्तर प्रदेश में यह पहला अस्पताल है जो कैंसर जैसी घातक बीमारी से लड़ने के लिए सहायता करेगा। जहां ऑपरेशन के साथ-साथ पोस्ट ऑपरेशन की सुविधा एक परिवार के सदस्यों की तरह मुहैया कराई जाएगी। इस अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि शंकुश प्रबंधन द्वारा उत्तर प्रदेश में चार अस्पतालों की स्थापना की जा रही है जो कैंसर जैसी घातक बीमारी से लड़ने में मदद करेगी अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधन लगातार यह प्रयास करें की सबसे पहले रोग से दूरी बने और अगर रोग हो जाता है तो उसका सही समय पर सही इलाज किया जाए। उन्होंने कहा कि आज बड़ी संख्या में लोग पान गुटका तंबाकू का सेवन कर रहे हैं जो एक बड़ी बीमारी है उन्होंने महिला उत्थान की तमाम बातों को साझा किया और उत्तर प्रदेश वालों को ताकत करते हुए कहा कि यह अस्पताल लोगों की सेवा के लिए स्थापित किया जा रहा है इसे चलाने में अपना सहयोग प्रदान करें ताकि अधिक से अधिक लोग स्वस्थ होकर अपना पूरा जीवन जी सकें। इसके बाद तीसरे सत्र में उन्होंने मंडल आयुक्त सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली और इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे ग्रंथ जिनका उपयोग नहीं हो पा रहा है उन्हें तत्काल समाज की सही दिशा में प्रयोग करने के लिए अधिकारियों द्वारा प्रेषित किया जाए ताकि एक स्वस्थ और सब समाज की स्थापना की जा सके।