25 हजार का ईनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार
यूपी के सीतापुर में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है जिसके चलते क्राइम ब्रांच व महोली पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बदमाश उमेश लोनिया के पास से पुलिस ने एक तमंचा और कारतूस बरामद किया. इस बदमाश पर 18 मुकदमे दर्ज है. ये बदमाश नकबजनी के मामले में अटरिया थाने से लंबे समय से वांछित चल रहा था. महोली थाना क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ पर एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया थाना महोली अंतर्गत पुलिस और इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है इस बदमाश का नाम उमेश लुनिया है यह थाना रेउसा का रहने वाला है और थाना अटरिया से वांटेड चल रहा था पुलिस के द्वारा शाम की चेकिंग चल रही थी आज महोली थाने की पुलिस और एसओजी की पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान बदमाश को रोकने का प्रयास किया गया तो इस बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी है इसका 18 मुकदमे का इतिहास रहा है। यह नकबजनी और चोरी की घटनाओं को करने का आदी रहा है. थाना रेउसा क्षेत्र से यह एचएसबी है घटनास्थल से एक चोरी की मोटरसाइकिल और अवैध शस्त्र बरामद हुए हैं आगे की कार्रवाई की जा रही है।