प्रधान छेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के रास्ट्रीय अध्यछ व संरछक कृष्ण चंद्र सिंह प्रेस क्लब में किया साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस
20 लाख रुपये छेत्र पंचायत की निधि, मनरेगा से छेत्र पंचायतों को जोड़ने, बीमा पलिसी का लाभ मृतक बीडीसी को दिलाने संबंधी सहित कई बिन्दुओ यूपी सरकार से किया मांग ।
6 अक्टूबर को इको गार्डन लखनऊ में दो दिवसीय बृहद रैली का किया जाएगा आयोजन।
80 हजार बीडीसी सरकार से अपने अधिकारों करेंगे मांग, केवल एम एल सी, और प्रमुख को चुनने का सिम्बल बन कर रह गए है बीडीसी , बस्ती प्रेस क्लब में सैकड़ों बीडीसी रहे मौजूद।लखनऊ चलने के लिए बस्ती मंडल के छेत्र पँचायत सदस्य से किया आह्वान।