आगरा ने रचा इतिहास,7 हजार लोगों ने अंगदान के लिये कराया रजिस्ट्रेशन
आगरा ने आज इतिहास रच दिया,पहली बार देश के किसी शहर में इतने बड़े स्तर पर अंगदान रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडविया ने भी शिरकत की।
आपको बता दें की केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने परिवार सहित अंगदान करने का संकल्प लिया था जिसके बाद ये पहल उन्होंने शुरू की,आज यानी शनिवार को आगरा के जीआईसी ग्राउंड पर कैंप लगाकर अंगदान रजिस्ट्रेशन कराए गए जिसमे बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान पहले से देहदान और अंगदान कर चुके करीब 100 से ज्यादा लोगों का सम्मान भी किया गया,इतना ही नहीं रक्तदान करने वालों का भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया ने सम्मान किया।
अंगदान रजिस्ट्रेशन कराने वालों की भी बड़ी संख्या थी,इस दौरान 7 हजार से ज्यादा लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया।
केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल का कहना था की हमारा दान किसी को जीवन दान दे सकता है,इसके लिए दिल्ली एम्स और अहमदाबाद की टीम अलग अलग जगह ओरगंस ट्रांसप्लांट करने की ट्रेनिग देंगी,आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज में सभी व्यवस्थाएं है जल्द ही यहां के डॉक्टर्स को और ट्रेंड किया जायेगा।
साथ ही उन्होंने बताया कि ग्रीन कोरिडोर भी बनाया जायेगा ताकि कम समय में अंगदान करने वालों को दिल्ली तक पहुंचाया जा सके,साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उड्डयन मंत्रालय से भी संपर्क किया गया है उनसे भी सहयोग की अपील की गई हैं ताकि मरीज और डोनर दोनों को जल्द अंगदान का लाभ मिल सके।