Type Here to Get Search Results !

146 करोड़ के फ्राड के मामले में 2 आरोपी धराये, तरीका जानकर उड़ जाएंगे होश

उ0प्र0 कोआपरेटिव बैंक लि0, मुख्यालय लखनऊ के सर्वर को हैक कर, रू0 146 करोड के फ्राड आरटीजीएस करने वाले साइबर अपराधियों का संगठित गिरोह गिरफ्तार। 


25,000/-25,000/- के 02 पुरस्कार घोषित अपराधी लखनऊ से गिरफ्तार।

पिछले 18 महीने में लगभग 1 करोड रूपये खर्च कर, 3 हैकरों, 6 डिवाइस, 3 कीलागर साफ्टवेयर, 3 बैंक अधिकारियों की मदद से उत्तर प्रदेश कोआॅपरेटिव बैंक लि0, मुख्यालय लखनऊ के सर्वर को हैक कर, प्रबन्धक व कैशियर के लागिन आइडी पासवर्ड प्राप्त कर, सिस्टम को रिमोट एक्सिस पर लेकर एनएडी अनुभाग में खुले 7 खातों से 8 लेन-देन के माध्यम से रू0 146 करोड के आरटीजीएस करके ठगी की।

आरोपी अमरेन्द्र कुमार सिंह और सुनील कुमार यादव को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार। गोमतीनगर के फनमाल के पास से गिरफ्तारी। 

संगठित गिरोह के 2 मास्टर माइण्ड सहित 5 अभियुक्तों को पहले किया गया था गिरफ्तार।।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad