सरकारी शराब की दुकानों पर पुलिस, प्रशासन और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाई।
DM प्रियंका निरंजन के निर्देश पर SDM हरैया गुलाब चंद्र ने की छापेमारी।
स्टॉक रजिस्टर में ओवर राइटिंग मिलने पर SDM गुलाब चंद्र ने लगाया जुर्माना।
शराब की दुकानों पर SDM की अगुवाई में संयुक्त छापेमारी।
अंग्रेजी शराब की दुकान पर 10 हजार, देशी शराब की दुकान पर 7 हजार 5 सौ और बीयर शाप पर लगाया 25 सौ रूपये का जुर्माना।
SDM हरैया गुलाब चंद्र की अगुवाई में जारी है छावनी थाना क्षेत्र में छापेमारी।
छापेमारी टीम में SDM गुलाब चंद्र के साथ थानाध्यक्ष छावनी नारायण लाल श्रीवास्तव, आबकारी टीम के अंगद गौड़ भी मौजूद।
SDM ने कहा जांच में अभी तक तीन दुकानों पर मिली अनियमितता।
सभी तीनों दुकानों पर काटा गया जुर्माना। रजिस्टर में मिली खामियों के बाद हुई कार्यवाई।