पुरानी पेंशन बहाली के लिये झोेंकी ताकतः संघर्ष की धार तेज करने का आवाहन।
मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल की अध्यक्षता में गौर बी.आर.सी. पर पेंशन बहाली संयुक्त मंच ‘एन.जे.सी.ए. राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर बैठक कर संघर्ष की रणनीति तय की गई। बैठक में संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि आगामी 21 सितम्बर को पुरानी पेंशन बहाल किये जाने के एक सूत्रीय मांग को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना देकर एन.पी.एस. का पुतला फूंकने के साथ ही ज्ञापन भेजा जायेगा। कहा कि शिक्षकों, कर्मचारियों के समक्ष करो या मरो जैसे हालात है। पुरानी पेेंशन बहाल हो इसके लिये हर स्तर पर संघर्ष की धार को तेज करना होगा।
संघ के गौर ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने और पटेश्वरी निषाद व चन्द्रभान चौरसिया आदि प्रमुख वक्ताओं ने कहा कि अपने हक और हुकूक की लड़ाई में हम सभी को आर पार की लड़ाई लड़ना पड़ेगा और साथ ही कहा कि जनपदीय नेतृत्व के बैनर तले भारी संख्या में शिक्षक कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के लिए आगामी 21सितम्बर के जिला बेसिक कार्यालय पर पहुंच कर अपनी धार को तेज करेंगे
राजकुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक और कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन बुढापे की लाठी है। कई राज्य सरकारोें ने इसे लागू भी कर दिया है किन्तु केन्द्र की सरकार इस दिशा में गंभीर नही है। वक्ताओं ने कहा कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती चरणबद्ध ढंग से आन्दोलन जारी रहेगा। पेंशन शिक्षकों, कर्मचारियोें का अधिकार है, इसे लेकर रहेंगे। कहा कि पुरानी पेंशन लागू करना ही होगा। इसके लिये शिक्षक और कर्मचारी हर स्तर के संघर्ष के लिये तैयार रहेें। यदि अभी न चेते तो बुढापे में चौतरफा संकट झेलना होगा।
यह जानकारी देते हुये संघ के जिला प्रवक्ता सूर्यप्रकाश शुक्ल ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर आयोजित बैठक में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष राज कुमार सिंह, विनोद यादव ,ओंकार उपाध्याय ,अनिल कुमार सिंह ,राम गोपाल पाठक ,संजय चौहान ,पाटेश्वरी निषाद, रामजीत यादव, जनार्दन शुक्ला, विकास मिश्रा ,शारीफुल्लाह ,राम यज्ञ ,राघवेंद्र चौधरी, उमा पांडे, सहित अनेक गणमान्य शिक्षक और संघ पदाधिकारी शामिल रहे।