माफिया अतीक अहमद के बेटों से जुड़ी बड़ी खबर
बिल्डर से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में माफिया अतीक के बड़े बेटे उमर और अली की रिमांड मंज़ूर।
अतीक के गुर्गे असाद कालिया की भी रिमांड हुई मंज़ूर, तीनों आरोपियों से पुलिस करेगी पूछताझ।
जुडिशल मजिस्ट्रेट कोर्ट 15 से मिली है तीनो आरोपियों की 14 दिन की रिमांड,।
बिल्डर से 1 करोड़ की रंगदारी मामले में खुल्दाबाद थाने में लिखी गई है एफआईआर ।
बिल्डर मो मुस्लिम से अतीक के दोनों बेटे व गुर्गे ने मांगी थी 1 करोड़ की रंगदारी ।
रंगदारी मांगने के आरोप में एक आरोपी नसरत को पुलिस ने आज भेजा है जेल ।
अतीक का बड़ा बेटा उमर लखनऊ और छोटा बेटा अली व असाद कालिया प्रयागराज के नैनी जेल में है बंद ।
खुल्दाबाद इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा अतीक के बेटों का बयान व पूछताछ के लिए जायेंगे जेल ।