आलोक मौर्य ने बोला- मेरे पास ज्योति के खिलाफ है ठोस सबूत
जांच कमेटी के सामने पेश होकर 20 दिन में साक्ष्य पेश करने का मिला समय ।
- जांच अधिकारी अपर आयुक्त प्रशासन अमृतलाल ने बताया कि आलोक मौर्य 28 अगस्त को जांच कमेटी के सामने दोबारा होंगे पेश
- वहीं मंगलवार को पीसीएस अफसर ज्योति मौर्या भी अचानक पहुंची थी
- जैसे इस बात की जानकारी आलोक को लगी तो वह भी आज जांच कमेटी के सामने पेश हो गया
- ज्योति मौर्या का बयान महिला मजिस्ट्रेट के सामने वीडियोग्राफी के बीच कराए जाने का लिया गया है फैसला
- आलोक ने ज्योति पर हर महीने 5 से छह लाख की अवैध वसूली का लगाया है आरोप
- आलोक का यह भी आरोप है कि पीसीएस अफसर बनने के बाद ज्योति ने कई मकान और फ्लैट तक है खरीदे