जनपद सीतापुर में थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र के गाँव कोठावल मे रहने वाले किसान ने चांद पर खरीदी एक एकड़ जमीन,
किसान गुरुनाम सिंह वीर अपने परिवार के साथ चन्द्रयान2 का लाइव प्रसारण देख रहा था तभी उसके बच्चों ने कहा कि हमे चंदा मामा पर रहना है तभी से किसान गुरुनाम ने चाँद पर जमीन कैसे खरीदी जाए लोगो से काफी पूछ ताछ की व कई वेबसाइट खंगाली तभी एक वेबसाइट लूना इंटरनेशनल WWW.LUNA SOCITY.COM के जरिये पता चला कि चाँद पर जमीन खरीदने के लिए एक एकड़ के लिके 38 डालर देने पड़ेंगे, उसने तुरंत सारी जानकारी कर 38 डॉलर देकर चाँद पर एक एकड़ जमीन की रजिस्ट्री करवा ली। जिसकी रजिस्ट्री कॉपी व सार्टिफिकेट भी मिल गया जिससे किसान व उसका परिवार बेहद खुश नजर आ रहा है। उनका कहना है कि चन्द्रयान 3 की सफलता की बाद लगता है कि 2030 के लवभाग चाँद पर बस्तियां बन जाएंगी और हम पूरे परिवार के साथ चंदा मामा के पास रहने लगेंगे, किसान गुरुनाम ने वैव्यानिको व प्रधानमंत्री मोदी जी को भी धन्यवाद कहा ।
