जहां बीते दिनों यूपी एटीएस ने लखनऊ से आईएसआई एजेंट मुकीम उर्फ अरशद को गिरफ्तार किया था। और गिरफ्तारी के बाद 10 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही थी। वही आज यूपी एटीएस की टीम मुकीम उर्फ अरशद लेकर गोंडा जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दीनपुरवा स्थित घर पर पहुंची जहां मुकीम के घर पर एटीएस की टीम ने छापेमारी कर मुकीम की उनकी मां से मुलाकात कराई और साथ ही कुछ जरूरी दस्तावेज भी यूपी एटीएस की टीम के अपने साथ लेकर के लखनऊ के लिए रवाना हुई है। साथी यूपी एटीएस टीम के लोगों ने मुकीम के घर का नजरी नक्शा भी बनाया है की मुकीम का घर कहा है और आसपास किसका किसका घर है। वहीं ISI एजेंट मुकीम उर्फ अरशद की मां शहीदा ने बात करते हैं बताएं कि यूपी एटीएस के लोग मुकीम को लेकर आए थे। मुकीम हमसे कह रहा था कि मेरी गलती नहीं है हम जल्द छूट जाएंगे और यूपी एटीएस के लोगों ने भी कहा कि इनकी गलती नहीं है यह छूट जाएगा। फिलहाल आईएसआई एजेंट मुकीम उर्फ अरशद को लेकर के यूपी एटीएस की टीम लखनऊ रवाना हो गई है।
मुकीम को लेकर गोंडा पहुँची एटीएस, जब्त किया तमाम समान
August 05, 2023
0