-पुलिस ने एसडीएम व क्षेत्राधिकारी निघासन की मौजूदगी में कब्रगाह से खुदवाया ड़ेढ़ माह पुराना महिला का शव
खीरी डीएम के आदेश पर एसडीएम निघासन व पुलिस क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में सिंगाही थानाध्यक्ष शिवाजी दुबे ने पुलिस टीम के साथ सिंगाही क्षेत्र के गांव सिंगाही खुर्द के कब्रिस्तान ने कब्रगाह से नवविवाहिता 27 वर्षीय रुबीना निवासी जयपरा थाना सिंगाही के डेढ़ माह पुराने शव को खुदवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा।
मृतिका के भाईयों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र में दहेज हत्या का आरोप लगाकर अपनी बहन को मार कर कब्रिस्तान में दफना देने का आरोप लगाया था। मृतिका के भाई अबरार व सालिब ने बताया कि हमनें अपनी बहन रुबीना का निकाह सात वर्ष पूर्व सलमान निवासी जयपरा के साथ किया था।निकाह के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए मारते पीटते थे।