छेड़छाड़ का विरोध करने पर छात्रा को पिलाया जहरीला पदार्थ हुई मौत
डेढ़ साल से छात्रा का पीछा कर रहे शोहदे ने अपने साथियों के साथ मिलकर छात्रा को सैनिटाइजर पिला दिया। जिससे छात्रा की हालत बिगड़ने पर उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां आज इलाज के दौरान छात्रा की मौत उसकी हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही परिजनों का आरोप है की छेड़छाड़ को लेकर परिवार वाले शिकायत करने थाने गए थे लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की अगर कार्रवाई कर ली गई होती तो उनकी बेटी की जान न जाती।
थाना इज्जतनगर क्षेत्र के मठ लक्ष्मीपुर निवासी ने छात्रा के पिता ने बताया की उनकी 16 वर्षीय बेटी कक्षा 11 की छात्रा थी। उनकी बेटी को डेढ़ साल से कैफे चलाने वाला युवक परेशान कर रहा था। जब भी वह स्कूल जाती थी युवक उसका पीछा करता था और उसके साथ छेड़छाड़ भी करता था। कई बार परिवार वालों ने इसका विरोध किया लेकिन बो युवक नहीं माना । जिसके चलते परिवार वालों ने आरोपी युवक के खिलाफ थान में शिकायत की। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
27 जुलाई को उनकी बेटी स्कूल से वापस आ रही थी इस दौरान आरोपी युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे रोक लिया। वहीं विरोध करने पर आरोपी युवक ने छात्रा को सैनिटाइजर पिला दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। वहां से गुजर रहे उसके भाई ने जब यह देखा तब आरोपी का विरोध किया। इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई भी हुई जसके बाद चौकी मे शिकायत करने गए लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी। वहीं छात्रा को उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। परिवार में छात्रा की मौत से कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही अब पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी हैं।