Type Here to Get Search Results !

35 मुकदमा में फरार 20 हजारी बदमाश गिरफ्तार

35 मुकदमो वांछित 20 हजारी बदमाश गिरफ्तार 


 उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है ।जिस पर लूट ,हत्या ,डकैती ,अटेम्प्ट टू मर्डर ओर किडनैपिंग जैसे तकरीबन 35 आपराधिक मुकदमे दिल्ली ,गाजियाबाद ,आगरा, मुजफ्फरनगर और आसपास के जनपदों में दर्ज हैं।

आलाधिकारियों की माने तो इस शातिर बदमाश पर पूर्व में भी एक लाख रुपये का ईनाम रह चुका है।

दरअसल नई मंडी कोतवाली पुलिस ने सोमवार की शाम एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन पर 15 महीना से वांछित चल रहे एक 20 हज़ार रुपये के इमामी बदमाश अपशरून को गिरफ़्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा  और कुछ कारतूस भी बरामद किए हैं।

बताया जा रहा है कि गिरफ्त ने आये इस शातिर बदमाश पर पश्चिम उत्तर प्रदेश और दिल्ली में लूट ,हत्या ,डकैती,किडनैपिंग ओर अटेंप्ट टू मर्डर जैसे तकरीबन 35 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जानकारी के मुताबिक इस शातिर बदमाश पर पूर्व में एक लाख रुपये का इनाम भी रह चुका है।


इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि श्रीमान एसएसपी सर के निर्देशन में थाना नई मंडी के द्वारा को नई मंडी के द्वारा जो टीम बनाई गई थी उसे टीम को आज सफलता प्राप्त हुई है एक साथी अपराधी जो पिछले 15 मीना से माननीय न्यायालय आदेशों के क्रम में वांछित चल रहा था इस अपराधी को आज थाना नई मंडी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है इस अपराधी का नाम है अपशरण पुत्र दिरिश यह पूर्व में जो है लगभग 35के आस पास की घटना कर चुका है इसमें लूट हत्या डकैती अटेम्प्ट टू मर्डर किडनैपिंग यह सब इसके अपराध है इसके अपराध दिल्ली गाजियाबाद आगरा में अन्य प्रांत में भी है यह शातिर अपराधी कानून को चकमा देकर अपनी पहचान छुपा कर रह रहा था आज पुलिस को अरेस्ट करने में सफलता हासिल हुई है इस अपराधी के बारे में जब और अधिक जानकारी की गई तो पता चला कि पहले भी गाजियाबाद से एक लाख का इनामी रह चुका है इस पर हमारे जनपद में 20000 का इनाम चल रहा था लगभग इस पर जो मुकदमे चल रहे हैं कगाली जाएगी कोर्ट से पत्रावली श्रीमान डीजीपी महोदय के निर्देश में ऑपरेशन कन्वेशन चल रहा है उसके तहत जो इस पर मुकदमे दर्ज है उनमें जल्द सजा दिलाने के लिए कंसेंट ऑफिसर के द्वारा इसकी डेली मॉनिटरिंग की जाएगी ऑपरेशन कन्वेशन के तहत जो मुकदमे चल रहे हैं उसको आखिरअंजाम तक पहुंचाया जाएगा इसके लिए इसकी पहले भी की जाएगी जो अन्य जनपद है जो अन्य प्रांत जहां इस पर मुकदमे पंजीकृत है आपके माध्यम से यह उन तक भी सूचना चली जाए जिससे अपना  रिमांड और वारंट बनवा सके जैसे मैंने आपको बताया है इस पर रेंशम फॉर किडनैपिंग और डकैती के के मामले हैं इसके अलावा मर्डर व अटेम्प्ट मर्डर के भी मामले हैं तो यह पहले गाजियाबाद से भी लूट में वांछित चल रहा था इसके बाद इसको एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था फिर जेल से छूटने के बाद फिर अपराध करने लगा अब जो है इसके अपराध पर अंकुश लगाए जा सके कानून का शिकंजा कसा जा सके इसलिए न्यायालय में सख्त पर भी की जाएगी जिससे यह जेल से वापस ना आ पाए।

अभी प्रारंभिक रूप से जो इसके गैंग के सदस्य उनकी पूरी पत्रावली बनाई जाएगी पूरा खाता तैयार किया जाएगा इसके और अन्य कौन सा आता है जिनके साथ मिलकर यह अपराध करता है क्योंकि डकैती जैसा अपराध कोई एक आदमी नहीं कर सकता इसके साथ के जो फाइल्स है जो जो इसके साथ कोआक्युज है उन सब के बारे में भी पूरी तब्दीश की जाएगी और उन सभी के खिलाफ भी कानून का शिकंजा कसा जाएगा।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad